जिले के विभिन्न ग्रामों में छापा मारकर अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाइयां…

raipur@khabarwala.news

धमतरी, 15 अक्टूबर 2022: कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाइयां की गई है।

आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरी विकासखंड के ग्राम छिपली के कबीदास सतनामी से 06 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब तथा 10 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर 34(1)(च)34(2) व 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह केरेगांव के छन्नू बंजारे से 4 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब 34(1) क प्रकरण, लल्लू ढाबा से 19 पाव (देशी मदिरा प्लेन) जप्त, प्रकरण 34(1)(ख), सरसोपुरी के प्रिंस ढाबा से 2.520 लीटर (19 पाव) देशी मदिरा जब्त कर प्रकरण 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार धमतरी विकासखंड के ग्राम कुर्रा के अकमराम देवांगन से मदिरा 2.340 (13पाव) देशी मदिरा, कुरूद स्थित विराट ढाबा (सुरेश कुमार) व छ.ग. 05 ढाबा (कैलाश)से जब्त कर प्रकरण 36(सी) और ग्राम बोदलबहरा नाला के पास तीन हजार किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया एवं 65 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। उक्त कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री चंद्रहास यदु, सहित आबकारी अमला मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *