जिले में समर्थन मूल्य पर होगी अरहर-उड़द एवं मूंग की खरीदी…

raipur@khabarwala.news

छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कॉर्पोरेशन कोण्डागांव होगा उपार्जन केन्द्र

कोण्डागांव, 14 अक्टूबर 2022 :राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय सरंक्षण अभियान योजनांतर्गत समर्थन मूल्य पर अरहर-उड़द एवं मूंग की खरीदी की जायेगी। समर्थन मूल्य पर अरहर-उड़द एवं मूंग का उपार्जन छत्तीसगढ़ सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा किया जायेगा। कोण्डागांव जिले में समर्थन मूल्य पर अरहर-उड़द एवं मूंग की खरीदी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य स्टेट वेयर हाउस कॉर्पोरेशन लिमिटेड कोण्डागांव को एकमात्र उपार्जन केन्द्र निर्धारित किया गया है। उक्त खरीदी केन्द्र में हरेक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक 05 दिवस अरहर-उड़द एवं मूंग की खरीदी की जायेगी। खरीदी पूर्णतः ऑनलाईन माध्यम से करने सहित किसानों को कम्प्यूटराईज्ड रसीद प्रदाय की जायेगी और 03 दिवस के भीतर संबंधित किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये सीधे बैंक खाते में सम्पूर्ण राशि का भुगतान किया जायेगा। प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजनांतर्गत अरहर एवं उड़द का 6600 रूपये प्रति क्विंटल तथा मूंग का 7755 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीदी 17 अक्टूबर से 16 दिसम्बर 2022 तक की जायेगी। वहीं अरहर की खरीदी 13 मार्च से 12 मई 2023 तक की जायेगी।

जिले में समर्थन मूल्य पर अरहर-उड़द एवं मूंग के उपार्जन कार्य हेतु कृषि विभाग के द्वारा यूनिफाईड किसान पोर्टल पर कृषक पंजीयन कर मार्कफेड को प्रदान किया जायेगा। किसानों की जानकारी भूमि, बुआई की गयी फसल एवं रकबा आदि का सत्यापन भू-अभिलेख एवं राजस्व अमले द्वारा करने सहित सत्यापित जानकारी ऑनलाईन अपडेट की जायेगी। योजना के सुचारू संचालन के लिए राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं उप खण्ड स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया गया है। जिला विपणन अधिकारी श्री रविकांत नेताम ने बताया कि उक्त संबंध में समस्त तैयारियां पूर्ण करने सहित निर्धारित अवधि में खरीदी का कार्य संपादित किया जायेगा। किसानों को किसी प्रकार की समस्या/कठिनाई हेतु उपार्जन केन्द्र (छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम कोण्डागांव) स्तर पर खरीदी प्रभारी श्री अखिलेश साहू मोबाईल नम्बर +91-7000711782 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *