अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई ‘‘एग्री कार्नीवाल 2022’’ का आयोजन 14 से 18 अक्टूबर तक रायपुर में…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 11 अक्टूबर, 2022 :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई ‘‘एग्री कार्नीवाल 2022’’ का आयोजन 14 से 18 अक्टूबर तक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कार्नीवाल के दौरान 16 अक्टूबर को आयोजित वृहद कृषक सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किए जा रहे एग्री कार्नीवाल में अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कृषि संस्थानों के निदेशकों, कृषि वैज्ञानिकों विभिन्न कृषि उत्पाद निर्माता कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों, स्टार्टअप्स उद्यमियों एवं बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक शामिल होंगे। इस अवसर पर एक वृहद अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मेले सह प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। एग्री कार्नीवाल के दौरान प्रत्येक दिन कृषकों, छात्रों एवं आम नागरिकों के लिए विश्वविद्यालय के अनुसंधान प्रक्षेत्र में उगाई जा रही फसलों एवं कृषि प्रदर्शनी का भ्रमण आयोजित किया जाएगा।बैंक एवं अन्य संस्थानों से ऋण एवं निवेश उपलब्ध हेतु विचार-मंथन किया जाएगा। कार्यशाला में लगभग 400 युवा उद्यमी, स्टार्टअप तथा कृषि से जुडे़ युवा प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कवासी लखमा एवं अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। 

लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं निर्यात प्रोत्साहित करने कार्यशाला भी

 

कार्यक्रम के तृतीय दिवस 16 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 11 बजे से ‘‘लघु वनोपज का संग्रहण, संरक्षण प्रसंस्करण एवं निर्यात हेतु कार्यशाला‘‘ का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसानों एवं निर्यातकों को लघु वनोपज के विपणन एवं निर्यात हेतु गुणवत्ता नियंत्रण, मानकों एवं नियमों की जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यशाला में 125 से अधिक लघु वनोपज के निर्यातक, एपीडा, वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वन विभाग एवं लघु वनोपज संघ के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

 

जैव-विविधता संरक्षण पर कार्यशाला

 

चतुर्थ दिवस 17 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 11 बजे से ‘‘जैव विविधता संरक्षण एवं कृषकों की प्रजातियों के पंजीयन पर कार्यशाला’’ का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में पी.पी.व्ही.एफ.आर.ए. भारत सरकार द्वारा कृषकों एवं आम जनता में जैव विविधता संरक्षण एवं कृषक प्रजातियों का भारत सरकार के पौध प्रजाति एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण में पंजीयन हेतु जागरूक किया जाएगा। कार्यशाला में 125 से अधिक कृषक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पी.पी.व्ही.एफ.आर.ए. भारत सरकार के अधिकारी एवं वैज्ञानिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

 

‘‘प्रयोगशालाओं की मान्यता हेतु कार्यशाला’’

 

पांच दिवसीय एग्री कार्निवाल एवं अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई के अंतिम दिन 18 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 11 बजे से ‘‘प्रयोगशालाओं की मान्यता हेतु कार्यशाला’’ का आयोजन किया जाएगा जिसमंे एन.ए.बी.एल. द्वारा छत्तीसगढ़ के शासकीय एवं निजी संस्थानों द्वारा संचालित प्रयोगशालाओं के एक्रीडीटेशन के लिए मापदंडों की जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यशाला में लगभग 300 शासकीय एवं निजी प्रयोगशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर ए.ए.बी.एल. के अधिकारीगण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *