जिला प्रशासन द्वारा सुदूर वनांचल ग्रामों की गर्भवती महिलाओं की संस्थागत प्रसव हेतु की गई है आवश्यक व्यवस्था…

raipur@khabarwala.news

मुंगेली 29 सितम्बर 2022 :जिला प्रशासन द्वारा एटीआर क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्रामों की गर्भवती महिलाओं की शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई है। संस्थागत प्रसव हेतु उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें प्रसव के 01 सप्ताह पूर्व नजदीक के प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में ठहराने की व्यवस्था की गई है। लोरमी विकासखण्ड के खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विगत दिनों एटीआर क्षेत्र के ग्राम महामाई की गर्भवती महिला श्रीमती धनमत मरावी की जांच आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता के द्वारा किया गया था। जिसके बाद 26 सितंबर को पेट दर्द होने पर उसने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुड़िया की महिला सुपरवाईजर कु. लता दर्रो को फोन से सूचना दी थी। जिस पर लता दर्रो द्वारा 102 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करा कर नदी के इस किनारे भेजा गया। तत्पश्चात श्रीमती धनमत मरावी की 102 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुड़िया पहुंचने पर चिकित्सा अधिकारी डॉ जारा के द्वारा उसका जाँच एवं उपचार किया गया एवं दो दिन भर्ती रखा गया। उन्होंने बताया कि कल 28 सितंबर को 102 एम्बुलेंस से उसे 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में सोनोग्राफी एवं अन्य जांच हेतु भेजा गया है। जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमिला दाऊ के द्वारा जांच किया गया। मरीज की हालत अभी स्थिर है एवं प्रसव की तिथि 17 अक्टूबर है। मरीज को भर्ती कर लिया गया है। जहां गर्भवती महिला श्रीमती धनमत मरावी की नियमित जांच एवं उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *