raipur@khabarwala.news
धमतरी, 27 सितम्बर 2022: जलजीवन मिशन के तहत गठित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 58वीं साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज सुबह कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना, सोलर आधारित योजना तथा समूह जलप्रदाय योजना की जानकारी बैठक में ली। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे आयोजित बैठक में सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना के तहत 262 के लक्ष्य के विरूद्ध 17 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 244 प्रगति पर हैं। इसी तरह सिंगल विलेज योजना जलप्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 361 के लक्ष्य के विरूद्ध 237 के कार्यादेश जारी हो चुके हैं जबकि 191 कार्य प्रगतिरत है जबकि दो कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसी तरह सोलर आधारित पेयजल योजना की प्रगति के बारे में बताया गया कि 80 में से 27 योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और 53 कार्य प्रगति पर हैं। बैठक में कलेक्टर ने पाइपलाइन विस्तार और टंकी निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि जो ठेकेदार बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी कार्य प्रारम्भ नहीं कर रहे हैं, उनके विरूद्ध नियम एवं शर्तानुसार विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जलजीवन मिशन के तहत वर्तमान में लंबित कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश सहायक अभियंता को दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।