raipur@khabarwala.news
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 सितंबर 2022 :समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक पहुचाने और अंतिम छोर के सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए ’योजना रथ’ तैयार की गई है। योजना रथ के माध्यम से विभिन्न पंचायतों और हाट-बाजारों में भ्रमण कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, कृत्रिम अंग-उपकरण प्रदाय योजना, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना तथा नशाबंदी के तहत भारत माता वाहिनी-नशा पान के विरूद्ध जन जागरण आदि अनेक योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुचाएगें।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाघे, उपसंचालक समाज कल्याण श्री सुनील मिश्रा उपस्थित थे। उपसंचालक श्री मिश्रा ने बताया कि योजना रथ 22 सितंबर को ग्राम पंचायत सकोला, मरवाही, साप्ताहिक हाट बाजार उषाढ़ एवं पथर्रा में, 23 सितंबर को ग्राम पंचायत कोरजा, साप्ताहिक हाट बाजार डाहीबहरा, लालपुर एवं अंजनी मंे और 24 सितंबर को जनपद पंचायत पेंड्रा, ग्राम पंचायत झाबर, सेवरा एवं बसंतपुर मंे रथ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाएगें।