raipur@khabarwala.news
उत्तर बस्तर कांकेर 10 मार्च 2022:कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशानुसार सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आमाबेड़ा में आज पेंशन निराकरण एवं दिव्यांगजनों का शत प्रतिशत प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 109 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, जिसमें 79 हितग्राहियों का मेडिकल प्रमाण पत्र एवं 30 हितग्राहियों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 52 दिव्यांगजनों को मौके पर ही मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किये गये तथा दिव्यांग हितग्राहियों में से 2 हितग्राही को सीपी चेयर एवं 2 हितग्राही को व्हीलचेयर और 2 हितग्राही को छड़ी तथा एक हितग्राही को बैसाखी प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्यामा पोटाई , ग्राम पंचायत अमाबेड़ा के सरपंच श्री लोकेश कुमार बघेल, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती सिनीवाली गोयल, जनपद पंचायत अंतागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी. आर. साहू तथा समाज कल्याण विभाग एवं जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे