raipur@khabarwala.news
धमतरी। आज इतवारी बाजार के पास श्रीरामदेव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का बैठक संपन्न हुआ। बैठक में विभन्न मुद्दों को लेकर चर्चा किया गया जिसमे मुख्य रूप से जिले में हो रहे धर्मांतरण और बठेना अस्पताल परिसर के अंदर स्वान (कुत्ता) को मारने का मामला व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संगठन विस्तार को लेकर पूरे जिले में प्रवास पर चर्चा किया गया , वही देवपुर में चल रहे अवैध चंगाई सभा को कैसे बंद किया जाए,इस विषय को लेकर देवपुर के कार्यकर्ता बैठक में पहुंच कर अपने समस्याओं से अवगत कराया गया जिसे लेकर जिला मंत्री विहिप रामचंद देवांगन ने कहा कि लगातार पुलिस व जिला प्रशासन को धर्मांतरण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है पर अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हो रही जल्द ही इस विषय को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला सहमंत्री रणजीत साहू ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का शहर से लेकर प्रत्येक गांव में गठन किया जाना है जिसमें बैठक की तारीख तय किया गया है जिसमें नगरी खंड में 16 सितंबर,कुरूद खंड और मगरलोड में 24 सितंबर,20 सितंबर धमतरी खंड में बैठक रखा गया है। बैठक में संघ जिला कार्यवाहक मोहन साहू, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल,जिला मंत्री रामचंद देवांगन, जिला सहमंत्री रणजीत साहू, गौतम साहू जिला सहमंत्री,यादवेंद्र यदु जिला संयोजक बजरंग दल,पुष्पेंद्र साहू विहिप जिला गौ रक्षा प्रमुख ,विनय जैन, प्रिंस जैन नगर मंत्री, पियूष पारख,राजेंद्र साहू,आनंद मेश्राम, मीडिया प्रभारी दीपक साहू,गणेश सिन्हा,पारस राम साहू,दीपेश कुमार यदु,अंगेशवर निषाद,लुमेश कुमार, डेमन राम साहू,दिलीप कुमार साहू,दिनेश सार्वा,पुनेश्वर सार्वा,हलधर निषाद, सभी उपस्थित थे।