’निपुण धमतरी’ लर्निंग आउटकम एवं अधोसंरचना के संबंध में बैठक 11 मार्च को…

raipur@khabarwala.news

जिला पंचायत सभाकक्ष में, दो पालियों में आयोजित होगी यह बैठक

धमतरी 10 मार्च 2022:कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार 11 मार्च को ’निपुण धमतरी’ संबंधी लर्निंग आउटकम एवं अधोसंरचना के संबंध में बैठक आहूत की गई है। जिला पंचायत की सभाकक्ष में यह बैठक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक मगरलोड और नगरी विकासखण्ड और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक धमतरी और कुरूद विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक और संकुल समन्वयक उपस्थित रहेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन ने बताया कि बैठक में प्राथमिक स्तर पर बेसलाईन (नवंबर 2021) और मिडलाईन (दिसम्बर 2021) आंकलन के आधार पर कक्षा पहली से पांचवीं तक लर्निंग आउटकम की जानकारी की समीक्षा की जाएगी। साथ ही उच्च प्राथमिक स्तर पर बेसलाईन एवं मिडलाईन आंकलन के आधार पर कक्षा छठवीं से आठवीं तक लर्निंग आउटकम, स्कूलों में अधोसंरचना, निष्ठा 3.0 में पंजीकृत प्राथमिक स्तर के शिक्षक के विषयवार पंजीयन की जानकारी की भी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी के ऐसे बच्चे जिनकी आयु पांच से छः साल तक की है, उन्हें शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा पहली में प्रवेश के लिए तथा एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र की जानकारी बैठक में ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *