मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोइंग में भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 01 सितंबर, 2022 : भेंट-मुलाकात, लोइंग

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोइंग में भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात की शुरुआत की।

सर्व समाज की ओर से बांस से निर्मित पारंपरिक टोपी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल लोइंग में भेंट-मुलाकात कर रहे हैं, वे ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री, विधायक और अधिकारियों के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन देखने आया हूं।

मुख्यमंत्री ने पूछा – आप लोगों को राशन मिल रहा है या नहीं ?

रायगढ़ की सायराबानो ने बताया की चांवल, शक्कर मिलता है।

लोइंग की अमृत बाई ने बताया – मुझे 35 किलो चांवल, नमक और शक्कर मिल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से शिवराज पटेल ने बताया कि उन्हें

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की २० हजार रुपए की दूसरी किस्त मिली है। वे गोबर भी बेचते हैं।

मुख्यमंत्री ने पूछा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ किनको मिला तो स्थानीय ग्रामीण शिवराज पटेल ने बताया।

विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के सहयोग से चार एकड़ में एपल बेर, केला, आम और पाम की खेती कर रहे हैं। घर में 10-12 गाय हैं, गोबर भी बेचते हैं।

उन्होंने बताया कि वे छह एकड़ में धान की खेती भी करते हैं। उद्यान विभाग के अधिकारियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है।

भेंट-मुलाकात, लोइंग

जाह्नवी प्रधान ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बताया कि वे

गौठान में वर्मी कंपोस्ट बनाते हैं और मुर्गीपालन भी कर रहे हैं।गौठान समिति से उन्हें दो आटा चक्की मिला है।

उन्होंने राज्य की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

कोटाभर्री निवासी गुरुदेव प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में उनके मधुमेह का निःशुल्क इलाज हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *