मुख स्वास्थ्य की देखभाल के लिए लगातार बढ़ रही सुविधाएं…

raipur@khabarwala.news

रायपुर. 8 मार्च 2022:राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में मुख स्वास्थ्य (Oral Health) की देखभाल और इससे संबंधित रोगों के इलाज के लिए सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों और विकासखण्ड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित प्रदेश के तीन शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं में मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके लिए डेन्टल सर्जन और डेन्टल असिस्टेन्ट की नियुक्ति के साथ ही डेन्टल चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरण स्थापित किए गए हैं।

 

वर्तमान में प्रदेश में 190 से अधिक डेंटल सर्जनों के द्वारा जिला चिकित्सालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख स्वास्थ्य की जांच, देखभाल और इलाज के लिए जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंटल चेयर और डेंटल एक्स-रे मशीनों की सुविधा उपलब्ध है। जरूरतमंद लोगों को आवश्यकतानुरूप सेवाएं निःशुल्क प्रदाय की जाती है। मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत डेंटल सर्जन्स द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक एक्सट्रैक्शन्स (Extractions) के 24 हजार 648, माइनर सर्जरी (Minor Surgeries) के 2382, आरसीटी (RCT) के 7550, ओरल प्रोफिलेक्सिस (Oral Prophylaxis) के 15 हजार 603, सीडी (CD) के 241 और प्रीकैंसरस (Precancerous) के 1510 जाँच व उपचार किए गए हैं।

 

दंत चिकित्सकों के कौशल विकास के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। मुख स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने जिला और विकासखण्ड स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *