raipur@khabarwala.news
*पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना केरेगांव से टीम गठित कर दस्तयाब के लिए भेजी गई थी टीम
झानू नागेश/ धमतरी 23-08-22 : प्रार्थिया दादी श्रीमती बिसो बाई मरकाम उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बनबगौद के नाती रविशकर मरकाम पिता स्व० रामलाल मरकाम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बनबगौद जो दिनांक 17.08.22 को जो अपने घर से बिना बताये कहीं चला गया था आसपास के रिश्तेदारों में पता तलाश करने पर कोई पता नहीं चलने पर थाना केरेगांव में बिसो बाई मरकान की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमाक 08/22 कायम कर जॉच कर पता तलाश की जा रही थी।
जिस पर पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी. (एस.जे.पी.यू.) धमतरी श्री भावेश साव के नेतृत्व में संतोष साहू थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा पुलिस टीम गठित की गई थी।
पता तलाश के दौरान सूचना मिली कि गुमशुदा रविशकर मरकाम थाना बनहरपाली जिला शारसुगड़ा ओडिशा में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के प्रआर. कांतिलाल साहू एवं आरक्षक विजय राजपूत थाना केरेगांव को उनके परिजनों के साथ दिनाक 21.08.22 को ओड़िशा भेजकर गुमशुदा रविशकर मरकाम को बनहरपाली जिला झारसुगड़ा ओडिशा से बरामद कर थाना केरेगांव दिनाक 22.08.22 को लाकर उनके परिजन जो कमार जाति के लोग है उनको सुपुर्द करने पर उनके परिजन काफी खुश होकर पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।