raipur@khabarwala.news
23 अगस्त 2022 यानी शुक्रवार को रेलवे ने कुल ट्रेनों को 119 ट्रेनों को रद्द करने के फैसला किया है और 17 ट्रेनों को रेलवे ने रिशेड्यूल किया है.
नई दिल्ली: अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके मतलब की है. आज रेलवे ने कुल 119 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसके साथ ही कुल 11 ट्रेनों के रूट में बदलाव यानी डायवर्ट करने का फैसला किया है. इसके साथ ही रेलवे ने कुल 17 ट्रेनों को रिशेड्यूल करने का भी फैसला किया है. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आज के कैंसिल (Cancel Train List) , रिशेड्यूल (Reschedule Train List) और डायवर्ट (Divert Train List) ट्रेनों की लिस्ट को अच्छी तरह से चेक कर लें. इसके बाद आपको बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपको बता दें कि रेलवे यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम लाइव स्टेशन (NTES) हर दिन के रद्द ट्रेनों की लिस्ट को जारी करता है.
आज की ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे का कारण
गौरतलब है कि हर दिन रेलवे हजारों ट्रेनों का संचालन करता है. ऐसे में किसी भी ट्रेन को कैंसिल कर दिया जाता है तो यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. आमतौर पर ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे कुछ मुख्य कारण होते हैं. इसमें प्रमुख है खराब मौसम, रेलवे हादसा, ट्रैफिक ब्लॉक, रेल पटरियों की मरम्मत आदि. बता दें कि ओडिशा (Odisha) में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन (Bhubaneswar Railway Station) के पास सोमवार रात एक हादसे में मालगाड़ी (Goods Train) के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन, रेलवे का संचालन प्रभावित हुआ है. इस हादसे के कारण राजधानी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, जनशताब्दी, जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस, पुरी-दुर्ग, तपस्विनी, पुरी-गांधीधाम और पुरी-हावड़ा जैसी कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इस कारण की राज्यों जैसे ओडिशा,उत्तराखंड, हिमाचल, झारखंड, महाराष्ट्र आदि काई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इस कारण ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. कई ट्रेनों को इस कारण कैंसिल कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
इस तरह चेक करें अपने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
बता दें कि अगर आप रेलवे स्टेशन के लिए निकलने वाले हैं तो उससे पहले अपने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को अच्छी तरह से चेक करें. इस लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आप NTES की ऑफिशियल वेबसाइट पर ट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ विजिट करें. इसके बाद आप Exceptional Trains ऑप्शन को चुनकर इसमें कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट को देख लें.
आज इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस (12073), भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12074), हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130), अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12833), हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12834), जयनगर-पटना इंटरसिटी (15549), बलांगीर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12894) समेत कुल 119 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. आज डायवर्ट की गई 11 ट्रेनों में नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस (02570), कोलकता टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (12357), नई दिल्ली-दरभंगा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12566) समेत कुल 11 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही कुल 17 ट्रेनों को आज रिशेड्यूल किया गया है.