raipur@khabarwala.news
- गांव-गांव पहुंचकर लोगों को कर रहीं जागरूक
कोरिया, 11 अप्रैल 2025: जिले में इन दिनों सुशासन तिहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं। शासन की इस महत्वाकांक्षी अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य सुशासन संगवारी दीदियों के माध्यम से किया जा रहा है। ग्राम बड़गांव सहित कई गांवों में सुशासन संगवारी दीदियां सक्रिय रूप से लोगों को आवेदन भरवाने, तिहार का उद्देश्य समझाने और समस्याएं दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही हैं।
ग्राम स्तर पर आयोजित बैठकों के माध्यम से आमजन को सुशासन तिहार के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। दीदियां गांव-गांव जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दे रही हैं, साथ ही सरकार तक अपनी समस्याएं पहुंचाने के लिए आवेदन भरने में भी मदद कर रही हैं।
170 सुशासन संगवारी निभा रही अहम भूमिका
कोरिया जिले में कुल 170 सुशासन संगवारी दीदियां नियुक्त की गई हैं, जो इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। इनमें बैकुंठपुर विकासखंड में 120 तथा सोनहत विकासखंड में 50 संगवारी कार्यरत हैं। ये दीदियां घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रही हैं और उन्हें आवेदन प्रक्रिया में सहयोग दे रही हैं।
ग्रामीण समुदाय, सुशासन संगवारी दीदियों की मेहनत और लगन से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ रही है। वे अब स्वयं आगे बढ़कर शासन की योजनाओं में भागीदारी कर रहे हैं। यह अभियान शासन और जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहा है।