raipur@khabarwala.news
महासमुंद, 11 अप्रैल 2025: सुशासन तिहार 2025“ के प्रथम चरण अंतर्गत आम जनता तक सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक एवं अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू ने जनपद पंचायत महासमुंद के सुदूर ग्रामों छपोराडीह, पासिद और चुहनी ग्राम पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुशासन तिहार के क्रियान्वयन की स्थिति का निरीक्षण किया। साथ ही जिले के पांचों विकासखंडों की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त किए गए 51 नोडल अधिकारियों ने संबंधित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।“
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की मांग, शिकायतें और समस्याओं को पोर्टल में एंट्री कर संबंधित विभागों को भेजी जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नागरिकों की बैठने तथा गर्मियों को देखते हुए पानी व छांव की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, साथ ही आम जनता की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना भी इसका अहम हिस्सा है। सुशासन तिहार को लेकर ग्राम वासियों में उत्साह और भागीदारी की भावना देखने को मिली। कलेक्टर श्री लंगेह ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी गंभीरता से सुना। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने तिहार की तैयारियों व क्रियान्वयन की जानकारी दी।