दुर्ग: प्रदेश भाजपा व जिला भाजपा के निर्देश के अनुसार भाजपा स्थापना दिवस के अंतर्गत दिनांक 11 अप्रैल 2025 को रिसाली मंडल के अंतर्गत इस्पात नगर रिसाली वार्ड क्रमांक 30 में *भक्त माता कर्मा जी के विराजमान मूर्ति के साथ-साथ आसपास क्षेत्र को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई किया गया जहां माता जी के मूर्ति का तिलक बंधन व हार पहना कर कार्यकर्ताओं को स्वच्छता का संदेश दिया गया,
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रिसाली मंडल के प्रभारी आदरणीय श्री शैलेंद्र शेण्डे जी, रिसाली मंडल के सम्मानित अध्यक्ष श्री अनुपम साहू संयोजक श्री दशरथ साहू जी सहसंयोजक अजीत सिंह परिहार सहसंयोजक आसू पुरण चौधरी महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुश्री कंचन सिंह जिलाकन्या संयोजिका श्रीमती संस्कृति वर्मा पार्षद श्री धर्मेंद्र भगत जी, श्री अजीत चौधरी जी, श्रीमती संध्या साहू जी, श्री कमलेश हीरवानी जी, श्री विकास कुलश्रेष्ठ जी, सतीश दुबे जी, राजेंद्र सिंह, मोहन बड़े, श्रीमती उषा साहू,श्रीमती खिलेश्वरी धलेंद्र, तरसेम कौर, श्रीमती बानु साहू, गीता मिश्रा ज्योति सेवई, संध्या मंडलोई, श्रीमती अमृत साहू,योगिता दुबे, मनोरमा वासनिक व बड़ी ही सेवा भाव सुबह साम भक्त माता कर्मा जी की मूर्ति की सेवा में लगी रहने वाली *श्रीमती ब्रिज भाई साहू जी* उपस्थित थे।