raipur@khabarwala.news
- ग्राम सुंदरा एवं पार्रीकला में बड़ी संख्या में जनसामान्य उम्मीद से आवेदन लेकर पहुंचे
- – समस्याओं के समाधान की दिशा में शासन की प्रभावी पहल
राजनांदगांव 08 अप्रैल 2025।सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान पेटी में आवेदन जमा करने में जनमानस में बहुत उत्साह रहा। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसामान्य से आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा चलाये जा रहे सुशासन तिहार आम जनता की एक सशक्त अभिव्यक्ति है। जिसके माध्यम से उनसे प्राप्त आवेदन समस्याओं, शिकायतों एवं मांग से संबंधित आवेदनों के निराकरण एवं शासन की लोकहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में कारगर साबित होगा। शासन की यह पहल पारदर्शितापूर्ण तरीके से प्रतिबद्ध एवं जनोन्मुखी पहल है। इसी कड़ी में आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुंदरा एवं पार्रीकला में बड़ी संख्या में जनसामान्य उम्मीद से आवेदन लेकर पहुंचे और समाधान पेटी में जमा किये। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुंदरा में जनसामान्य को आवेदन करने के संबंध में जानकारी दी गई। आवेदन के बाद आवेदकों को पावती भी दी जा रही है। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी सभी सुशासन तिहार में शामिल हो रहे है। किसी ने बिजली कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया, तो किसी ने स्थानीय समस्याओं को बताया।
ग्राम सुंदरा आवेदक श्रीमती एमिन बाई ने बताया कि सुशासन तिहार के संबंध में जानकारी मिलने पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास के लिए आवेदन किया है। सरकार की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य के लिए बहुत अच्छी है। इसके माध्यम से शासन की योजनाएं लोगों तक पहुंच सकेंगी। ग्राम पार्रीकला की श्रीमती सुनीता रावटे एवं श्रीमती सोहद्रा यादव ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास के लिए आवेदन किया है। उन्होंने उम्मीद जताया कि सुशासन तिहार के माध्यम से हमारी समस्याओं का समाधान होगा। ग्राम सुंदरा के श्री बिहारी लाल साहू ने कहा कि समस्याओं के समाधान की दिशा में सरकार की यह पहल प्रभावी है, जिसके माध्यम से जनसामान्य अपनी बातों को सरकार तक पहुंचा सकते है। ग्राम सुंदरा के नोडल अधिकारी श्री रमेश कुमार मंडावी ने बताया कि सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जा रहा है। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र की पावती में बार कोड लगा हुआ है, जिसे स्कैन कर आवेदक अपने आवेदन के निराकरण की वस्तुस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। शिविरों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।