raipur@khabarwala.news
- कांग्रेस नेत्री व जिपं सदस्य तूलिका कर्मा ने आरोप लगाया कि भीड़ जुटाने के लिए पिकअप वाहन में भरकर उन्हें यहां लाया जा रहा था। करोड़ों रुपये फूंककर भाजपा सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए बस्तर पंडुम के नाम से आयोजन कर रही है। जनता की समस्याओं से उसका कोई सरोकार नहीं है।
दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा व बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों से भरा पिकअप वाहन पालनार के नजदीक बेकाबू होकर पलट गया। इससे ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। 20 ग्रामीण घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गंभीर है। 2 महिलाओं के अंगूठे ही कटकर अलग हो गए। घायलों को कुआकोंडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। सभी ग्रामीण पोटाली गांव के निवासी हैं। कांग्रेस नेत्री व जिपं सदस्य तूलिका कर्मा ने आरोप लगाया कि भीड़ जुटाने के लिए पिकअप वाहन में भरकर उन्हें यहां लाया जा रहा था। करोड़ों रुपये फूंककर भाजपा सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए बस्तर पंडुम के नाम से आयोजन कर रही है। जनता की समस्याओं से उसका कोई सरोकार नहीं है।