raipur@khabarwala.news
दूर्ग ग्रामीण विधानसभा। नगर पंचायत उतई की अध्यक्ष सरस्वती साहू ने 17 करोड़ 77 लाख रुपए का बजट पेश की। अध्यक्ष ने इसे फायदे का बजट बताया। जिसमें सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। अध्यक्ष श्रीमतीं साहू ने अपने अभिभाषण के दौरान बेटी बेबस नहीं, नगर का तकदीर गढ़ रही है। नगर पंचायत उतई में महत्वपूर्ण योजना एवं कार्यक्रम बनाए गए है। जिसमें पूंजीगत आय होगी 17 करोड़ 80 लाख जिसमें व्यय के लिए राशि 17 करोड़ 77 लाख 9 हजार रुपए रखे गए हैं। राजस्व आय की अनुमान 7 करोड़ 83 लाख 49 हजार ‘रुपए का लगाए हैं जबकि इसी में से व्यय के लिए 7 करोड़ 82 लाख 45 हजार रुपए बताए गए है। नगर में पार्क एवं गार्डन के लिए 66 लाख, नगर के तालाबों का सौंदर्याकरण के लिए 2 करोड़ 5 लाख, भवन निर्माण एवं मरम्मत के लिए 1 करोड़ 50 लाख, नगर बाजार व्यवस्था, रख रखाव, साफ-सफाई के लिए 45 लाख, निकाय
मरम्मत संधारण के लिए 16 लाख, नगर के मुक्तिधाम के रख-रखाव व मरम्मत, संधारण के लिए 35 लाख, नगर के विभिन्न वार्डों में रोड, पुलिया निर्माण, संधारण के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए, नगर के कई वाडों में कांक्रीट रोड, नाली जिसकी मरम्मत के लिए 5 करोड़ 10 लाख रुपए, कचरा संधारण, नाला संधारण के लिए 2 करोड़, 28 लाख रुपए अनुमानित किए गए हैं। सभी वार्डों के स्ट्रीट लाइट के रख-रखाव, लाइट, बल्ब खरीदी एवं संधारण खर्च के लिए 40 लाख, नगर पंचायत में जरूरत के हिसाब से गाड़ी खरीदी के लिए 70 लाख के अलावा अन्य व्यय 6 लाख 21 हजार रुपए अनुमानित किए गए है। इसके अलावा 15 वे वित्त आयोग, मिशन क्लीन सिटी आदि के लिए राशि तय किए गए है। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र नायक, नगर पँचायत उतई के उपाध्यक्ष शिवनारायण देशमुख, सोनू राजपूत, भीमसेन सिन्हा, लक्ष्मी नारायण साहू, अनिता गढे आशीष कुमार, अंकालु राम साहू मौजूद थे।