मनरेगा से बने कुएं से रामलाल के खेतों को मिल रहा है पानी, समय पर लगा रोपा… – www.khabarwala.news

मनरेगा से बने कुएं से रामलाल के खेतों को मिल रहा है पानी, समय पर लगा रोपा…

www.khabarwala.news

schedule
2025-04-02 | 13:24h
update
2025-04-02 | 13:24h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
मनरेगा से बने कुएं से रामलाल के खेतों को मिल रहा है पानी, समय पर लगा रोपा…
मनरेगा से बने कुएं से रामलाल के खेतों को मिल रहा है पानी, समय पर लगा रोपा… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

  • मनरेगा से बने कुएं से रामलाल के खेतों को मिल रहा है पानी, समय पर लगा रोपा
  • गर्मियों में भी फसल लेने के लिए उत्साहित हैं रामलाल,
  • मनरेगा से श्रमिक व कृषक सीधे हो रहे हैं लाभान्वित 

बलरामपुर 02 अप्रैल 2025: विकासखंड राजपुर के ग्राम पंचायत करमडीहा के रहने वाले रामलाल के खेतों को भरपूर पानी मिल रहा है। मनरेगा के माध्यम से रामलाल के खेत में कूप (कुआँ) का निर्माण हुआ है। रामलाल मुस्कुराते हुए बताते हैं कि कूप निर्माण होने से खरीफ के समय उनका रोपा सही समय में लगा। वे गांव के उन लोगों में है जिन्होंने सबसे पहले धान रोपाई का कार्य किया। मानसून के देर होने से कूप के ही पानी से खेतों में पानी सिंचाई किया जिसके कारण मेरे खेत में लगे फसलों की गारंटी मुझे मिल गई। कूप निर्माण के समय रामलाल एवं उसके परिवार के लोगों ने स्वयं काम किया जिसके तहत उन्हें मजदूरी के रूप में 10 हजार रुपये भी प्राप्त हुए।

Advertisement

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के कुशल प्रबंधन से मनरेगा जिले में अपने वास्तविक उद्देश्यों को पूरा कर रही है तथा श्रमिक व कृषक वर्ग को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। रोजगार सृजन और स्थाई परिसंपत्तियों का निर्माण कर मनरेगा एक सफल योजना के रूप में जिले में स्थापित हो चुकी है। रामलाल जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत करमडीहा के निवासी हैं तथा अनेकों अन्य हितग्राहियों की तरह रामलाल के खेत में मनरेगा के तहत कूप निर्माण की स्वीकृति मिली थी। कूप निर्माण के लिए रामलाल के खेत का चयन किया गया तथा निर्धारित समय पर कूप तैयार भी हो गया। कूप के माध्यम से रामलाल के 02 एकड़ खेत की सिंचाई हो रही है तथा वे बरसात के साथ-साथ गर्मियों में भी फसल लेने के लिए उत्साहित हैं। धान की खेती के साथ ही भविष्य में पानी की आवश्यकता वाले अन्य फसलों की खेती का विचार कर रहे हैं, जो पहले संभव नहीं था। रामलाल बताते हैं खरीब फसल के पकने के बाद अच्छे उत्पादन की गारण्टी तो मिली ही, अब वे सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता होने से धनिया, आलू, प्याज, टमाटर जैसे साग-सब्जी लगाकर रोज की सब्जी-भाजी के खर्च को बचा भी रहा है। आज रामलाल आत्मविश्वास से भरा है और कूप के बन जाने से परिवार के चेहरे में मुस्कान है। खेती में सिंचाई की उपलब्धता तथा उचित कृषकीय प्रबंध से रामलाल अब उन्नत कृषक बनने की ओर अग्रसर हैं। जिले में मनरेगा रामलाल जैसे अनेको कृषकों के चेहरे पर खुशी लाने का पर्याय बन चुका है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.04.2025 - 13:26:46
Privacy-Data & cookie usage: