मंत्री केदार कश्यप की पहल पर कोसारटेडा जलाशय से सिंचाई के लिए तीसरी बार छोड़ा गया पानी…

raipur@khabarwala.news

  • बस्तर अंचल के किसानों को मिली राहत

रायपुर, 01 अप्रैल 2025: जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश के परिपालन में बस्तर अंचल के किसानों को रबी फसल की सिंचाई के लिए कोसारटेडा जलाशय से पानी छोड़ा गया है। गौरतलब है कि रबी फसलों की सिंचाई को लेकर परेशान किसान पिछले एक माह से इंद्रावती नदी से जलापूर्ति की मांग कर रहे थे।

इंद्रावती बचाओ संघर्ष समिति के किसानों ने मंत्री केदार कश्यप से सिंचाई के लिए पानी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके साथ ही खण्डसरा, नहरनी, केशरापाल, कुम्हली, फ़ाफनी, मूरकुची, बेसोली, बाकेल, सोरगांव, भानपुरी, फरसागुडा के किसानों ने सिंचाई के लिये पानी की मांग की थी।

मंत्री श्री केदार कश्यप जी के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के पश्चात 1 अप्रैल 2025 को कोसारटेडा जलाशय से रबी सिंचाई हेतु तीसरी बार जलाशय से 6 एमसीएम जल नहरों के माध्यम से छोड़ा गया। इस बांध से किसानों को सिंचाई के लिए कुल 10 एमसीएम पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जल संसाधन मंत्री श्री कश्यप के इस पहल पर किसानों ने प्रसन्न्ता जताई है। किसानों ने मंत्री श्री केदार कश्यप को धन्यवाद देते हुए नवीन जलाशयों का अविलंब निर्माण कराने का आग्रह किया है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि श्री विष्णुदेव साय सरकार की पहली प्राथमिकता में प्रदेश के किसान हैं। किसानों के हित के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *