टीएल बैठक में किसान पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, पेयजल, भर्ती प्रक्रिया आदि के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश…

www.khabarwala.news

schedule
2025-04-01 | 13:40h
update
2025-04-01 | 13:40h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
टीएल बैठक में किसान पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, पेयजल, भर्ती प्रक्रिया आदि के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश…

raipur@khabarwala.news

  • जनसमस्या निवारण शिविर में सभी जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर दें योजनाओं की जानकारी और करें समस्याओं का निराकरण

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 01 अप्रैल 2025: कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कलेश मंडावी ने स्थायी एजेंडा के विषयों की समीक्षा करते हुए किसान पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, पेयजल, भर्ती प्रक्रिया आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में पंजीकृत 30166 किसानों में से अब तक 24155 किसानों का एग्रीस्टैक योजना के तहत विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीयन किया जा चुका है। कलेक्टर ने पंजीकृत किसानों के साथ ही सामान्य किसानों का भी पंजीयन एवं फार्मर आईडी बनाने के निर्देश राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रायमरी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने कि प्रगति का विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने जिला महिला एवं बाल विकास तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पोर्टल में फार्म अपलोड कराने एवं तहसीलदारों को दस्तावेजों का परीक्षण कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एसटी, एससी एवं ओबीसी वर्ग के जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यकतानुसार फार्म उपलब्ध कराने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिए।

Advertisement

कलेक्टर ने गौरेला विकासखण्ड में संचालित पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने पंचायत सचिवों एवं आवास मित्रों को विशेष जिम्मेदारी देते हुए बरसात लगने के पूर्व सभी स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस योजना के तहत स्वीकृत 984 आवासों में से 290 आवास पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने सामान्य क्षेत्रों के स्वीकृत पीएम आवासों को भी लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की समीक्षा के दौरान कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से प्रभावित होने वाले ग्राम पंचायतों की सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को उपलब्ध कराने के साथ ही निर्माणाधीन नल जल योजनाओं को पूर्ण करने और समुचित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम-छात्रावासों में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए कार्यपालन अभियंता पीएचई को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के साथ स्वयं जाकर देखने कहा।

कलेक्टर ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की रिक्त पदों पर भर्ती के साथ ही स्वास्थ्य, पंचायत एवं अन्य विभागों द्वारा जिला स्तर पर की जाने वाली विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए प्रत्येक माह दो पंचायतों में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाना है। अगला शिविर 16 अप्रैल को ग्राम पंचायत कोटमीखुर्द में लगेगा। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी, पात्रता, प्रक्रिया आदि की जानकारी देने तथा शिविर में प्राप्त समस्याओं-शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनशिकायत, पीएमओ पोर्टल, ई-समाधान एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक, डिप्टी कलेक्टर ऋचा चन्द्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.04.2025 - 14:22:17
Privacy-Data & cookie usage: