raipur@khabarwala.news
- पेयजल संबंधी किसी भी समस्या के समाधान हेतु नागरिक सीधे नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) से संपर्क कर सकते हैं
बेमेतरा, 31 मार्च 2025: ग्रीष्म ऋतु के चलते बेमेतरा जिले में भू-जल स्तर में लगातार गिरावट के कारण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है|,जिला बेमेतरा में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था बनाये रखने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जिला, विकासखण्ड एवं जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उनके सम्पर्क नम्बर जारी किये जा रहे है।
हेल्पलाइन नंबर : बेमेतरा जिला स्तर पर श्री मोतीलाल ठाकुर, सहायक मानचित्रकार, +91-7389531388 प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी के अपव्यय को रोकें और जरूरत पड़ने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। संकट को कम करने के लिए जल संरक्षण के उपाय अपनाना आवश्यक है।
बेमेतरा जिला स्तर पर श्री मोतीलाल ठाकुर, सहायक मानचित्रकार, +91-7389531388, बेमेतरा विकासखण्ड स्तर पर श्री संतोष कुमार नायक, सहायक अभियंता +91-7049301410, बेमेतरा जनपद स्तर पर श्री योगेश कुमार सिन्हा, उपअभियंता +91-8085527621, श्री व्ही. के. कोशले, उपअभियंता +91-887192607(नवागढ़ विकासखण्ड स्तर पर जनपद स्तर) श्री संदीप प्रधान, सहायक अभियंता +91-8770439831 (साजा विकासखंड स्तर पर) श्री ए.के. करैया, उपअभियंता +91-8878832200 (जनपद स्तर साजा) और श्री डी.एल. वर्मा, +91-9691188118 (जनपद स्तर बेरला) इसके अलावा टोल फ्री नं. 1800-233-0008 पर भी शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी के अपव्यय को रोकें और जरूरत पड़ने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। संकट को कम करने के लिए जल संरक्षण के उपाय अपनाना आवश्यक है।