मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की के साथ शादी के लिए दिया आवेदन, हिंदू युवती के परिजनों ने जताई आपत्ति, मचा हंगामा…

www.khabarwala.news

schedule
2025-03-29 | 07:14h
update
2025-03-29 | 07:14h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की के साथ शादी के लिए दिया आवेदन, हिंदू युवती के परिजनों ने जताई आपत्ति, मचा हंगामा…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती से विवाह को लेकर बवाल मचा हुआ है। सोमनी मुढीपार की हिंदू युवती से शादी करने मुस्लिम युवक ने अपर कलेक्टर न्यायालय में आवेदन दिया था। आवेदन में युवती के हस्ताक्षर भी नहीं है।

इसके बावजूद नोटिस जारी कर दिया गया। इसकी भनक लगते ही हिंदू संगठनों ने जिला कार्यालय का घेराव कर दिया। हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर बवाल मचाया। युवक अंजोरा का रहने वाला है।

Advertisement

युवक- युवती गायब

इधर युवक-युवती दोनों गायब हो गए हैं। विवाह के विरोध को लेकर संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। युवती के परिजन और हिंदू संगठन के पदाधिकारी युवक- युवती को सामने लाने की मांग को लेकर डटे रहे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक मौके पर पहुंच गए।

राजनांदगांव में कलेक्टर जनदर्शन में राजस्व से जुड़े आवेदन मिले ज्यादा

राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल व जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की शिकायत एवं समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुनी।

अधिकांश आवेदन राजस्व विभाग से संबंधित थे। इनमें नक्शा बटांकन, आनलाइन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, नजूल भूमि का पट्टा बनाने वाले प्रमुख रहे। कलेक्टर अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने को कहा

उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा।

यह आवेदन मिले

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, राशन कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में अपडेशन, सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 07:30:54
Privacy-Data & cookie usage: