जल जीवन मिशन के कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश…

www.khabarwala.news

schedule
2025-03-28 | 10:07h
update
2025-03-28 | 10:07h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
जल जीवन मिशन के कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश…

raipur@khabarwala.news

  • जिले में पीएम जन मन एवं नियद नेल्लानार योजना क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश
  • प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान में कार्यालयों की करें साफ-सफाई

जगदलपुर 28 मार्च 2025: कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करें। इस दिशा में मैदानी अमले को सक्रिय रखकर उनकी बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करें और नियमित तौर पर मॉनिटरिंग कर उपलब्धि हासिल करें। कमिश्नर गुरुवार को नारायणपुर जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने जिले में नियद नेल्लानार और पीएम जनमन योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर क्रियान्वित किए जाने के निर्देश दिए। वहीं हर महीने के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में साफ-सफाई किए जाने अधिकारियों-कर्मचारियों को सहभागिता निभाने प्रोत्साहित किया।

Advertisement

कमिश्नर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास, सड़क, आंगनबाड़ी एवं स्कूल भवन, राजस्व नक्शे सुधार कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने निर्देशित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वनाधिकार पट्टा, जल जीवन मिशन, राजस्व, परिवहन, पशु चिकित्सा, शिक्षा सहित नक्सल प्रभावित परिवारों एवं समर्पित नक्सलियों के पुनर्वास हेतु किये जा रहे विशेष प्रयास की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कमिश्नर ने आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने सम्बन्धी कार्यवाही सहित गौशाला एवं कांजी हाऊस संचालन की जानकारी ली और आवश्यकता के अनुसार आवारा मवेशियों को रखे जाने हेतु गौशाला एवं कांजी हाउस का विस्तार भी किये जाने कहा। उन्होंने नक्सली पीड़ित परिवारों के पुनर्वास हेतु शासन की नीति के तहत कार्यवाही कर प्रभावितों को सहायता प्रदान करने सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने संवेदनशीलता के साथ पहल करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मैदानी क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों को अपने मुख्यालय में उपस्थिति सहित दायित्वों के प्रति सजग रखें, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत गामीणों को मिल सके। उन्होंने जिले में संचालित नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चलाए जा रहे मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, बिजली, पानी, राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित योजनाओं का समीक्षा करते हुए अंदरूनी ईलाके के लोगों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाने कहा। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्षा के पूर्व पौधा तैयार करें ताकि बरसात प्रारंभ होने पर स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा अन्य स्थानों में रोपण किया जा सके।

कमिश्नर ने बैठक में वनाधिकार मान्यता पत्रों का डिजिटाइजेशन एवं फौती-नामांतरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत नवीन पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग, जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति एवं पूर्ण योजनाओं को आरंभ करने सहित राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार प्रकरणों का निराकरण, भू-अर्जन अवार्ड के अनुरूप राजस्व अभिलेखों का दुरुस्तीकरण एवं सम्बन्धित विभागों को संशोधित अभिलेख प्रदाय करने, राजस्व नक्शे में सुधार के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अभियान इत्यादि की बिंदुवार समीक्षा की गई। कमिश्नर ने जिले के नक्सल पीड़ित परिवारों के सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति देने हेतु प्रगति लाने सहित उनके दस्तावेजोें का सत्यापन गंभीरता से करने कहा। वहीं जल जीवन मिशन के कार्यों में ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने जिले में नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित कार्यों सहित विकास गतिविधियों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। बैठक में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ ससिगानंदन के., अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक कृषि महादेव ध्रुव एवं एसडीएम अभयजीत मण्डावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
28.03.2025 - 10:20:48
Privacy-Data & cookie usage: