घोर माओवाद प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा में खुलेगा बैंक…

raipur@khabarwala.news

  • ग्रामीणों की बैंकिंग समस्या को दूर करने जगरगुंडा में खुलेगा नया ब्रांच

सुकमा, 28 मार्च 2025: सुकमा कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के सकारात्मक प्रयासों से नक्सलगढ़ कहे जाने वाले जगरगुंडा में बैंक का नया ब्रांच स्थापित किया जा रहा है। शुक्रवार को संपूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना कर इंडियन ओवरसीज़ बैंक के नए ब्राँच का शुभारंभ किया गया।

ग्रामीणों को मिलेगी सभी बैंकिंग सुविधाएँ

जगरगुंडा में बैंक ब्रांच खुल जाने से शासकीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, महतारी वंदन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ग्रामीणों को लोन सुविधा, पेंशन योजना की राशि के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा। उन्हें जगरगुंडा में ही पैसा जमा और निकासी के साथ सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। पूर्व में जगरगुंडा और आसपास के ग्रामीणों को बैंकिंग संबंधी कामों के लिए चिंतलनार और दोरनापाल पर आश्रित रहना पड़ता था जो जगरगुंडा से काफ़ी दूर स्थित हैं। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्हें बैंक आने जाने में सुबह से शाम हो जाती थी और ऊपर से उनका खर्चा भी बढ़ जाता था। ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए कलेक्टर और जिला सीईओ ने तत्काल जगरगुंडा में बैंक ब्रांच खोलने का निर्णय लिया।

 

कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि ग्रामीणों की बैंक सम्बंधी समस्या के निराकरण के लिए नया ब्रांच खोलने का निर्णय लिया गया। परिणामस्वरूप आज इंडियन ओवरसीज बैंक के ब्रांच का शुभारंभ किया गया। माओवाद प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा में बैंक खुल जाने से बैंक संबंधी कार्यों के लिए ग्रामीणों को अब दूर जाना नहीं पड़ेगा। इससे उन्हें बैंक आने जाने में लगने वाला समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने कहा कि ग्रामीणों की बैंकिंग संबंधी समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा नया ब्रांच खोलने के लिए प्रयास किया जा रहा था जो अंततः आज फलीभूत हुआ। जगरगुंडा में बैंक खुल जाने से ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की राशि को बैंक से निकालने में आसानी होगी। उनका सभी बैंकिंग कार्य एक छत के नीचे मिलने लगेगा। 2 अप्रैल से जगरगुंडा बैंक में सभी बैंकिंग कार्य प्रारंभ किए जाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *