raipur@khabarwala.news
Weather Updates: देश के कई राज्यों में इस बार भीषण गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में हीट वेव का दौर फिर शुरू हो सकता है.
मार्च का महीना खत्म होने वाला है. देश के कई राज्यों में आसमान से आग बरसने लगी है. भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, यूपी, बिहार, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में अभी से ही भीषण गर्मी की दस्तक हो गई है. कई राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. कई इलाकों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. शुष्क मौसम और खिली धूप के कारण गर्मी का अहसास ज्यादा हो रहा है.
दिल्ली में पड़ने लगी है भीषण गर्मी
देश की राजधानी दिल्ली अभी से ही तप रही है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.4 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ रही है गर्मी
उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी की दस्तक हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी का पारा और चढ़ेगा. झारखंड, बिहार, राजस्थान, यूपी, हरियाणा-पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में तापमान में कई डिग्री का इजाफा हो सकता है. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने से कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.
राजस्थान में सामान्य से अधिक गर्मी
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का दौर शुरू हो गया है, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. आईएमडी के मुताबिक राज्य के अधिकतर जगहों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार को बाड़मेर, जोधपुर, जालोर समेत आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज की गई. कहीं-कहीं हीटवेव भी चला.
हीट वेव क्या है?
हीट वेव एक ऐसी अवस्था है जहां किसी क्षेत्र का तापमान अपेक्षाकृत काफी बढ़ जाता है. इस अवस्था में अधिकतम तापमान अपनी उच्चतम अवस्था में पहुंच जाता है. वातावरण में तापमान जब 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है तो शरीर खुद को ठंडा नहीं कर पाता है.
हीट वेव के क्या लक्षण हैं?
तेज धूप और तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है हीट वेव का बुरा असर दिखने लगता है. इसके कारण ज्यादा पसीना सूखने लगता है. हीट स्ट्रोक का खतरा बना रहता है. इस स्थिति में सिर घूमना, उल्टी आना, सिरदर्द समेत कई और लक्षण सामने आने लगते हैं.
क्या सभी जगह एक जैसा होता है हीट वेव?
नहीं, हीट वेव की स्थिति को इलाके के आधार पर तय किया जाता है. जिस तापमान पर हीट वेव की घोषणा की जाती है, वह उस क्षेत्र के जलवायु विज्ञान के आधार पर जगह-जगह अलग-अलग होता है.
हीट वेव से कैसे बचें?
हीट वेव स बचने के लिए लगातार पानी पीना चाहिए. प्यास न हो तो भी पानी पीते रहना चाहिए. इसके अलावा, तरबूज, खीरा समेत वैसे फल खाने चाहिए जिसमें पानी की मात्रा अधिक होती है. साथ ही तेज धूप में निकलने से बचना चाहिए. घर के खिड़की दरवाजे बंद रखने चाहिए.
देश में हीट वेव की अवधि?
भारत के कई राज्यों में मार्च महीने से ही भीषण गर्मी पड़ने लगती है. हीट वेव भी चलती है. सामान्यता देश में हीट वेव मार्च से लेकर जून तक चलता है. कभी-कभी अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण जुलाई में भी हीट वेव का असर दिखता है.
इस साल पड़ सकती है भयंकर गर्मी?
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल देश के कई हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ सकती है. इस साल फरवरी महीने से ही देश के कई इलाकों में जोरदार गर्मी पड़ने लगी. दिल्ली, यूपी, गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. मार्च महीने के पहले सप्ताह में गुजरात समेत कुछ राज्यों में हीट वेव की स्थिति बन गई. कई इलाकों के लिए आईएमडी ने अलर्ट भी जारी किया है.