raipur@khabarwala.news
महासमुन्द 27 मार्च 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महासमुन्द में स्वीकृत 08 पदों के लिए अनंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है। इन पदों में परियोजना समन्वयक, काउंसलर, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर एवं केश वर्कर शामिल हैं।
पात्र अभ्यर्थियों को आरक्षण अनुसार शनिवार 29 मार्च 2025 को साक्षात्कार हेतु जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, बी.टी.आई. रोड, महासमुन्द में आमंत्रित किया गया है। साक्षात्कार के लिए प्रातः 10:00 बजे का समय निर्धारित किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर साक्षात्कार हेतु अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए महासमुन्द जिले की आधिकारिक वेबसाइट
www.mahasamund.gov.in
पर अवलोकन कर सकते हैं।