प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय शिव भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने भोरमदेव मंदिर में की पूजा अर्चना…

raipur@khabarwala.news

कवर्धा, 27 मार्च 2025: सुप्रसिद्ध और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर शिव भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी ने आज भोरमदेव मंदिर पहुंचकर अभिषेक पूजा और अर्जना की। इस दौरान उन्होंने भोरमदेवालय में शिव आराधना की और मंदिर की परिक्रमा भी की।

श्री हंसराज रघुवंशी, जो अपने भजनों के माध्यम से लाखों भक्तों के दिलों में शिव भक्ति की अलख जगाते हैं, इस पवित्र स्थल पर पहुंचकर शिव के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और भक्ति को प्रकट किया।इस अवसर पर मंदिर में भक्तों ने श्री रघुवंशी के साथ मिलकर शिव के भजनों का श्रवण किया। श्री हंसराज रघुवंशी की आवाज़ में बसा शिव भक्ति का संगीतमाला भक्तों को मानसिक और आत्मिक शांति प्रदान कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *