ओजस महिला समिती के द्वारा रजनी विजय बघेल के संरक्षण में हर्षोल्लास से महिला दिवस मनाया गया… – www.khabarwala.news

ओजस महिला समिती के द्वारा रजनी विजय बघेल के संरक्षण में हर्षोल्लास से महिला दिवस मनाया गया…

www.khabarwala.news

schedule
2025-03-26 | 09:11h
update
2025-03-26 | 09:11h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
ओजस महिला समिती के द्वारा रजनी विजय बघेल के संरक्षण में हर्षोल्लास से महिला दिवस मनाया गया…
ओजस महिला समिती के द्वारा रजनी विजय बघेल के संरक्षण में हर्षोल्लास से महिला दिवस मनाया गया… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

भिलाई नगर।ओजस महिला समिती के द्वारा इस वर्ष श्रीमती रजनी विजय बघेल के संरक्षण में हर्षोल्लास महिला दिवस प्रगति भवन सिविक सेंटर में मनाया गया। समिती दुवारा इस वर्ष नशामुक्त समाज इस सामाजिक बुराई को दर्शाते हुये सांस्कृतिक किये गये । जिसमें विभिन्न प्रकार के डांस नाटक प्रस्तुत किये गये । मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग की महापौर अल्का बाघमारे उपस्थित रहीं । अतिथि में श्रीमती मिथिला खिचरिया , श्रीमति उपासना साहू, श्रीमति ज्योति पूरंग , श्रीमती सुनन्दा चंद्राकर , नम्रिता सिंह , श्रीमति आशा साव , श्रीमती चंद्रकांता माँडले , श्रीमति मानसी गुलाटी , संस्कृति वर्मा नेहा ठक्कर , श्रीमती शालू सूर्या कवित्री सामिल हुई। दुर्ग महापौर ने महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा की पूरा साल महिलाओं का होता है ।समिती ने महापौर के द्वारा ज़मीनी कार्यकर्ताओं जैसे मितानिन , पूष्पा आडे रूपा देशमुख व ऑगनबाडी कार्यकर्ता देवकी ठाकुर का ,BLO सीतमनी साहू व पार्वती बंछोर व ,CRP निक्का पॉंडे का सम्मान किया। ओजस महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता सिंह ने अतिथियो को मुमेंटो , सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । ओजस महिला समिती ने समिती से जूडी स्वावलंबी महिला सदस्यों का का सम्मान अतिथि करवाया गया ।श्रीमती चंदन वर्मा,श्रीमती रोमा सोमा , श्रीमती नेहा ठक्कर, श्रीमती किरन वियानी । सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीमति संस्कृति वर्मा के द्वारा नशे से बर्बाद हूये परिवार पर तैयार करवाये गये नाटक ने दर्शकों को प्रभावित किया। जिसमें एक हसँते मुस्कुराते परिवार के होनहार बेटे को शराब की लत लग जाती हैं । तो धीरे-धीरे परिवार का पतन होता जाता हैं । बच्चों को स्कूल से निकाल दिया जाता हैं । नौकरी छूट जाती हैं अंत में समाप्त हो जाता हैं । सभी महिलाएँ मिलकर शपथ लेती है कि हमेशा नशे का विरोध करेगी । महिला शसक्तिकरण पर रूमा सौमा सिस्टर डांस एवंये कृष्णा है पर स्वाति गुरूप ने बहुत ही शानदार डांस प्रस्तुत किया । सिगरेट की लत भी बहुत बूरी होती है । अत्यधिक सिगरेट पीने से लगंकैसर होने के चाँस बढ जाते है । इस विषय पर नाटक प् स्वाति परमार गुरूप ने महिलाओ को दिखाया ।जिसमें चाय बेचने वाले बच्चे के पिता की असमय मृत्यू हो जाती हैं । जिससे उसे पढ़ाई छौडं कर काम करके माँ को मदद करता है । सुनीता सिंह गुरूप ने छत्तीसगढ़ी डांस , व, सूआ नृत्य कर धूम मचाया।अल्का शर्मा व शकुंतला ने गीत प्रस्तुत किये । मनीषा सिन्हा का डांस काफी आकर्षक रहा । अर्चना पाँडे ने गीत सुनाया। पुष्पा त्रिपाठी का डांस हूआ । समिती अध्यक्ष ललिता सिहं ने स्वागत भाषण देते हुए नशामुक्त समाज पर विचार ब्यक्त किये । दुर्गा अधिकारी ने लेख पढा । नशा मुक्ति के स्लोगन लिखे पौस्टर को दर्शाते हुए सन्देश दिया। श्रीमति अनीमा सिंह की तरफ से जलपान की ब्यवस्था की गई थी। संचालन माया बनर्जी ने किया। इस आवसर पर खिलेश्वरी धनेन्द्र , सुषमा सिंह ,नीलिमा भगत ,सुनीता सिंह ,संजू शुक्ला मीनाक्षी सहगल गीता पाल ,सीमा तिवारी ,मंजू सोनी प्राची सिंह सहित ओजस महिला समिति की पदाधिकारी व सदस्य गण सामिल हुई*

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
26.03.2025 - 09:17:34
Privacy-Data & cookie usage: