सीबीआई की टीम ने भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित घर में मारा छापा,महादेव सट्टा एप केस में मिले सबूत…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहां बुधवार की सुबह-सुबह सीबीआई की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी है। इन सभी के तार महादेव सट्टा से जुड़ा होना बताया जा रहा है। कुछ स्थानों से सीबीआई को सबूत मिलने की बात भी सामने आई है।

भिलाई तीन पदुम नगर स्थित भूपेश बघेल के निवास सहित भिलाई के ही सेक्टर 9 में पुलिस के बड़े अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा, पूर्व एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, दुर्गा के पूर्व एएसपी संजय ध्रुव के 32 बंगाल स्थित निवास पर टीम पहुंची हुई है। कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव के भिलाई स्थित घर पर भी छापा पड़ा है। विनोद वर्मा के घर भी टीम पहुंची है। इधर रायपुर में पुलिस अधिकारी शेख आरिफ, अभिषेक महेश्वरी और प्रशांत अग्रवाल के घर भी जांच की गई।

महादेव बुक सट्टा ऐप केस में 60 लोकेशन पर कार्रवाई

सीबीआई ने महादेव बुक सट्टा एप केस में छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर छापा मारा है। यह छापे सट्टा एप से जुड़े नेताओं, सीनियर अफसरों और पुलिस अफसरों सहित अन्य लोगों के घर पर मारे गए हैं। ईओडब्ल्यू रायपुर द्वारा महादेव सट्टा एप मामले में दर्ज केस छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है। सीबीआई को कार्रवाई के दौरान कुछ डिजिटल साक्ष्य और डाक्यूमेंट मिले हैं। इस मामले में कार्रवाई अभी जारी है।

महादेव सट्टा केस में आया नाम

इन सभी लोगों के महादेव सट्टा मामले में पूर्व में नाम आ चुके हैं। इसमें भारी मात्रा में कैश लेनदेन की बात चर्चा में थी। दुर्ग के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा प्रतिमाह 10 लाख रुपये लिए जाने की चर्चा थी।

इसी तरह से पूर्व एसपी द्वारा 75 लाख रुपये प्रतिमाह लेने की बात सामने आ चुकी है। इन सभी मामलों को लेकर ही सीबीआई की टीम सुबह-सुबह पहुंची है। इन सभी लोगों के घरों में किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।

सीडी कांड में रिवीजन पिटीशन

सीडी कांड मामले में सीबीआई ने रिवीजन पिटीशन दायर की थी। इस मामले में कोर्ट ने भूपेश बघेल को डिस्चार्ज किया था। 4 अप्रैल को रिवीजन पिटीसन की सुनवाई होनी है। सुनवाई से पहले सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंची है।

ईडी ने भी मारा था छापा

इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके घर पर छापा मारा था। 2,161 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच चल रही है। ईडी की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बघेल के घर के बाहर जमा होकर विरोध किया था। आज भी प्रदर्शन की आशंका के चलते बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

भूपेश बघेल के एक्स पर पोस्ट, अब सीबीआई आई है

सीबीआई के छापे के बाद भूपेश बघेल के एक्स हैंडल पर उनके कार्यालय से एक पोस्ट किया गया। इनमें लिखा है, अब सीबीआई आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ़्टिंग कमेटी’ की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *