raipur@khabarwala.news
बीजापुर 25 मार्च 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं को पहुंचाने और उनके जीवन स्तर में व्यापक बदलाव लाने के जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्य किए जा रहे इसी क्रम में भोपालपटनम के ग्राम केरपे अंतर्गत निर्धारित शिविर का आयोजन ग्राम करकेली में रखा गया उक्त शिविर में अनुभाग भोपालपटनम के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार के अलावा सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए एवं केरपे पंचायत के 10 ग्रामों से ग्रामवासी ट्रैक्टरों, मोटरसाइकिल एवं सायकल से उपस्थित होकर अपने समस्या सबंधित आवेदन पत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, अन्य विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किया गया। शिविर के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई और योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया।