raipur@khabarwala.news
एमसीबी/24 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने नवा बिहान योजना के तहत महिला संरक्षण अधिकारी के रिक्त पद को भरने की स्वीकृति प्रदान की है। घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यह योजना संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पद पर चयनित अभ्यर्थी को लेवल-12 के अंतर्गत एकमुश्त संविदा वेतन 51,780 प्रतिमाह दिया जाएगा।महिला संरक्षण अधिकारी पद के लिए विधि स्नातक (एलएलबी) या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (एमएसडब्ल्यू) अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। इसके अलावा, अभ्यर्थी को कंप्यूटर पर एमएस ऑफिस एवं अन्य सॉफ्टवेयर में कार्य करने की दक्षता होनी चाहिए। विधि स्नातक को बार में पंजीकृत होकर न्यूनतम 5 वर्षों की प्रैक्टिस का अनुभव होना आवश्यक है, जबकि एमएसडब्ल्यू अभ्यर्थियों को शासकीय, अर्द्धशासकीय अथवा शासन द्वारा अनुदान प्राप्त संस्था में महिला कल्याण एवं संरक्षण के क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव अनिवार्य रूप से होना चाहिए। अंग्रेजी और स्थानीय भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है, जिसके लिए कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस पद के लिए आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी, हालांकि सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। यह पद केवल महिलाओं के लिए आरक्षित है और संविदा नियुक्ति प्रारंभ में 1 वर्ष के लिए होगी, जिसे कार्य प्रदर्शन एवं आवश्यकता के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। संविदा नियुक्ति के अंतर्गत वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत एकमुश्त वेतन के अतिरिक्त किसी प्रकार का अन्य वेतन या भत्ता देय नहीं होगा।इच्छुक और योग्य महिला अभ्यर्थी 17 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट या कोरियर के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यालय में भेज सकती हैं। आवेदन पत्र के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, कौशल संबंधी दस्तावेज, पासपोर्ट आकार के नवीनतम फोटोग्राफ, 10 रुपये का डाक टिकट लगा हुआ लिफाफा तथा यदि किसी शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत हैं तो नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। चयन प्रक्रिया के तहत मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर 60 अंक, न्यूनतम अनुभव से अधिक प्रत्येक वर्ष के लिए 2 अतिरिक्त अंक (अधिकतम 20 अंक) तथा लिखित परीक्षा, समूह चर्चा या स्किल टेस्ट के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को पुलिस सत्यापन तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। नवा बिहान योजना के तहत महिला संरक्षण अधिकारी की नियुक्ति से घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं को कानूनी, सामाजिक, चिकित्सा और पुनर्वास सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी। यह योजना महिलाओं को सुरक्षा एवं समर्थन देने के लिए सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। अधिक जानकारी के लिए जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट
https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/
पर विजिट किया जा सकता है।