raipur@khabarwala.news
एमसीबी/24 मार्च 2025: कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत खड़गवां में नव निर्वाचित सरपंचों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव के रूप में विकसित करना था। कार्यशाला में जिला समन्वयक राजेश जैन ने ओडीएफ प्लस मॉडल गांव की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की और इसमें शामिल घटकों को समझाया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में नियमित डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण, सामुदायिक और घरेलू गंदे पानी के उचित निपटान को सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। ग्राम पंचायतों की प्रमुख जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए यह बताया गया कि उन्हें अपने क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु प्रस्ताव पारित कर उसका कड़ाई से पालन कराना होगा, साथ ही उल्लंघन की स्थिति में जुर्माने का प्रावधान भी लागू करना होगा। इसके अलावा, शासकीय परिसंपत्तियों के रखरखाव और सुचारू संचालन पर ध्यान देने, 15वें वित्त आयोग की राशि का सही उपयोग सुनिश्चित करने हेतु जीपीडीपी प्लान तैयार कर प्रविष्टि कराने, नियमित रूप से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण की व्यवस्था बनाए रखने और समय-समय पर सामुदायिक श्रमदान आयोजित करने पर जोर दिया गया।कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूपेश बंजारे, सहायक विकास विस्तार अधिकारी रामकुमार लकड़ा, संकाय सदस्य सहित जनपद पंचायत खड़गवां की समस्त 44 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित सरपंच उपस्थित रहे। इस दौरान सभी सरपंचों ने ओडीएफ प्लस मॉडल गांव निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।