जिले में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा सम्पन्न…

raipur@khabarwala.news

  •  सीईओ श्री एस. आलोक ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
  • 648 परीक्षा केन्द्रों में 9974 परीक्षार्थी शामिल हुए

महासमुन्द 24 मार्च 2025: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 23 मार्च को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। शिक्षार्थी आंकलन परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के 8130 महिला व 1844 पुरुष कुल 9974 लोगों ने परीक्षा में भाग लिया। जिले में कलेक्टर एवं जिला साक्षरता प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में शिक्षार्थी आंकलन परीक्षा हेतु विकासखण्ड महासमुंद में 123 बागबाहरा में 111 पिथौरा में 181 बसना में 123 एवं सरायपाली में 110 कुल 648 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित समय प्रातः 10ः00 बजे से लेकर सायं 5ः00 बजे तक आंकलन परीक्षा में सम्मिलित हुए। शिक्षार्थी को प्रश्न.पत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय निर्धारित किया गया था।

बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुन्द श्री एस. आलोक नें परीक्षा केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला लाफिन खुर्द, शासकीय प्राथमिक शाला लोहारडीह, चोरभट्ठी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र लाफिंन खुर्द में सरपंच जानकीबाई साहू एवं चंद्रिका साहू प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सुशीला साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बुके भेंटकर अभिनंदन किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों से चर्चा की और उनकी परीक्षा संबंधी अनुभवों को जाना। रामहिन बाई से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रश्न पत्र में दिए गए चित्रों की जानकारी ली और पढ़-लिखकर रामायण पढ़ने तथा बच्चों को कहानी सुनाने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह, नंदिनी सतनामी से चर्चा के दौरान उन्होंने परीक्षा अनुभव साझा करने को कहा और परीक्षा प्रश्न पत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। परीक्षा केंद्रों में श्री आलोक ने परीक्षार्थियों से छत्तीसगढ़ी भाषा में संवाद कर रोचक ढंग से प्रश्न पूछे, जिसका परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया।

जिला स्तर पर गठित मॉनिटरिंग दल जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत विकासखण्ड सरायपाली, श्रीमती मीना पानीग्रही प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) एवं हीना ढालेंन, तारिका कुंजाम सहा विकासखंड अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक महासमुन्द श्री जागेश्वर सिन्हा, विकासखण्ड नोडल अधिकारी ईश्वर चन्द्राकर ने विकासखण्ड महासमुन्द परीक्षा केन्द्र का, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री रेखराज शर्मा ने विकासखण्ड पिथौरा, जिला परियोजना अधिकारी कमल नारायण चन्द्राकर ने विकासखण्ड महासमुन्द के शा.प्रा.शा. लाफिन खुर्द, शा.प्रा.शा. लोहारडीह, चोरभट्ठी व विकासखण्ड बागबाहरा के परीक्षा केन्द्र खोपली, बिहाझर, अनवरपुर, दावनबोड का निरीक्षण किया। जिला नोडल अधिकारी श्रीमती सम्पा बोस ने विकासखण्ड महासमुंद, बागबाहरा के परीक्षा केन्द्रों का मॉनिटरिंग किया एवं विकासखण्ड स्तर पर गठित मॉनिटरिंग दल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत, तहसीलदार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड नोडल अधिकारी, बीआरसीसी एवं संकुल समन्वयकों ने विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली में देशव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा को सफल बनाने के लिए मॉनिटरिंग किया। निरीक्षण के दौरान संकुल प्रभारी भारत साहू, संकुल समन्वयक लक्ष्मीनाथ सकरिया तथा संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन, रसोईया, एवं स्वीपरों ने समस्त शिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने ले जाने में सहायता प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *