raipur@khabarwala.news
Heat Wave Alert: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार (23 मार्च, 2025) को देश के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान की वृद्धि हो सकती हैं, जबकि उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में अगले चार दिनों के दौरान तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. तापमान में वृद्धि के कारण विभिन्न इलाकों में तेज लू चलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान मध्य भारत और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भी तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना जताई है. इसी के साथ-साथ गुजरात में भी अगले तीन दिनों के दौरान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद के अनुमान जताएं हैं. वहीं गुजरात के तटीय क्षेत्रों में गर्मी बढ़ सकती है.
मध्य प्रदेश में 40 डिग्री पहुंचा पारा
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों, जैसे ग्वालियर, उज्जैन और इंदौर के संभाग में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. 27 से 31 मार्च के बीच इन इलाकों में हीट वेव चलेगी. भले ही हिमालय के ऊपरी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, लेकिन यह उतना स्ट्रांग नहीं है. आईएमडी ने यह भी कहा है कि मार्च से मई तक 15 से 20 दिन जबरदस्त लूं चलेगी. इसके कारण मार्च से मई तक 30 से 35 दिनों तक हीट वेव का अलर्ट रहेगा.
कुछ दिनों से सुहाना बना था मौसम
भले ही उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के इलाकों में आंधी और तूफान ने मौसम सुहाना किया हुआ था, लेकिन अब आने वाले दिनों में आसमान से आग बरसाने वाली है. बीते 24 घंटे में उड़ीसा और केरल के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा देखने को मिली थी. इसके अलावा झारखंड, उत्तराखंड, तेलंगाना और कर्नाटक की कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय में तेज हवा और आंधी से मौसम में नमी बनी हुई थी, लेकिन अब इन इलाकों में जोरदार लू चलेगी.