उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: राष्ट्रव्यापी साक्षरता परीक्षा महाभियान 23 मार्च को…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 21 मार्च 2025।उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत रविवार 23 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शिक्षार्थी सुविधानुसार निर्धारित समय के भीतर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र के तीन भाग होंगे। पहले भाग में पढऩा, दूसरे भाग में लिखना एवं तीसरे भाग में गणित होंगे। प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा तथा प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा महाभियान का आयोजन किया गया है। राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे शिक्षार्थी जिन्होंने उल्लास केन्द्र में 200 घंटे में उल्लास प्रवेशिका के सात अध्याय पूर्ण किये हो, शिक्षार्थी जिनका पूर्व में पढऩा-लिखना अभियान अंतर्गत प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, जो मोहल्ला साक्षरता केंद्र में पढ़ाई किए हो अथवा जो बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह परीक्षा में शामिल हो सकते है। परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षार्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय एनआईओएस तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण एनआईएलपी से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

परीक्षा के लिए पंजीयन के आधार पर ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्डवॉर आंकलन में सम्मिलित होने वाले शिक्षार्थियों की सूची तैयार की गई है एवं संबंधित ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड के नजदीक वाले शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में अद्यतन 31 हजार 943 शिक्षार्थियों का पंजीयन किया गया है एवं 717 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। परीक्षा दिवस को मॉनीटरिंग हेतु दल बनाया गया है। जिसमें जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, सहायक संचालक शिक्षा विभाग को विकासखंड में परीक्षा केन्द्र की मॉनीटरिंग हेतु दायित्व प्रदान किया गया है। विकासखंड स्तर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक नोडल साक्षरता के द्वारा मॉनीटरिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *