अध्यक्ष जिला पंचायत के पद पर मंगम्मा सोयम और उपाध्यक्ष के लिए महेशकुमार कुंजाम हुए विजयी…

raipur@khabarwala.news

  • पीठासीन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने सौंपा निर्वाचन प्रमाण पत्र

सुकमा, 20 मार्च 2025: जिला पंचायत सुकमा में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों के लिए निर्वाचन जिला पंचायत के सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुआ। पंचायत निर्वाचन में जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंगम्मा सोयम विजयी हुई उन्होंने प्रत्याशी श्रीमती माड़े बारसे को 1 वोट से हराया। श्रीमती मंगम्मा सोयम को 06 और श्रीमती माड़े बारसे को 05 सदस्यों के वोट मिले।

उपाध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत सदस्य श्री महेशकुमार कुंजाम विजयी हुए। उन्होंने प्रत्याशी श्री हुंगाराम मरकाम को 3 वोट से हराया। श्री महेशकुमार कुंजाम को 07 और श्री हुंगाराम मरकाम को 04 सदस्यों के वोट मिले।

जिला पंचायत सीईओ और निर्वाचन के पीठासीन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने अध्यक्ष पद पर विजयी प्रत्याशी श्रीमती मंगम्मा सोयम और उपाध्यक्ष पद पर विजयी प्रत्याशी श्री महेशकुमार कुंजाम को निर्वाचन में विजयी प्रमाण पत्र सौंपा। इसके पश्चात श्रीमती जैन ने जिला पंचायत के बाहर उपस्थित जनसमूह को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के जीत की औपचारिक घोषणा की।

जिला पंचायत के सभागार में वैलेट पेपर से निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक पीठासीन अधिकारी श्री सुमित कुमार ध्रुव, उपसंचालक पंचायत श्रीमती संध्या रानी कुर्रे उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *