raipur@khabarwala.news
महासमुंद 20 मार्च 2025: कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक के मार्गदर्शन में और जनपद पंचायत के सहयोग से ब्लॉक स्तर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विकासखंड महासमुंद में आयोजित हुआ, जिसमें वित्तीय साक्षरता समुदाय संसाधन व्यक्ति और बैंक मित्रों को वित्तीय लेनदेन के सुरक्षित तरीकों की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में साइबर क्राइम, माइक्रो फाइनेंस से जुड़े फ्रॉड और वित्तीय अनुशासन पर चर्चा की गई। खेल और गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को यह समझाया गया कि वे अपने और अपने समुदाय के सदस्यों के वित्तीय लेन-देन को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत महासमुंद के और तकनीकी सहायता एजेंसी के प्रतिनिधि ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने डिजिटल पेमेंट, बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव, सुरक्षित पासवर्ड प्रबंधन और वित्तीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस कार्यक्रम में ब्लॉक महासमुंद के सभी क्लस्टर के बैंक मित्रों और क्लस्टर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को काफी उपयोगी बताया और इसे अपने क्षेत्र में लागू करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देना और डिजिटल बैंकिंग के बढ़ते उपयोग के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए समुदाय को सक्षम बनाना था। इससे ग्रामीण महिलाएं और स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी अधिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे।प्रशिक्षण में शामिल एक प्रतिनिधि ने कहा, “यह प्रशिक्षण हमारे लिए बहुत उपयोगी रहा। अब हम अपने क्लस्टर के अन्य सदस्यों को भी साइबर फ्रॉड और सुरक्षित बैंकिंग के बारे में जागरूक कर पाएंगे।”