raipur@khabarwala.news
महासमुंद 20 मार्च 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से 18 एवं 19 मार्च को राज्य पोषण हस्तक्षेप उत्कृष्टता केंद्र, एम्स रायपुर एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से “हमर स्वस्थ्य लइका“ तीव्र कुपोषण का सामुदायिक प्रबंधन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अति गंभीर कुपोषित बच्चों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं, दवाइयां एवं पोषण संबंधी जानकारी प्रदान करना था, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके और वे कुपोषण मुक्त स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ सकें।
शिविर के दौरान बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा बच्चों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें उचित उपचार एवं पोषण संबंधी दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस पहल को सफल बनाने में राज्य एवं जिला पोषण समन्वयकों की तकनीकी सहायता महत्वपूर्ण रही। इसके प्रभावी समन्वय में सीडीपीओ, ब्लॉक पोषण समन्वयक, आरएचओ, फील्ड इन्वेस्टिगेटर, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही, बीएमओ एवं बीपीएम ने भी गंभीर कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह दी। राज्य पोषण हस्तक्षेप उत्कृष्टता केंद्र, एम्स रायपुर एवं यूनिसेफ रायपुर के सहयोग से की गई यह पहल कुपोषण उन्मूलन के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस समन्वित प्रयास को सभी ने सराहा, क्योंकि सामूहिक प्रयासों से कुपोषण को समाप्त किया जा सकता है। इस तरह के शिविर न केवल बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में सहायक होते हैं, बल्कि माता-पिता एवं देखभाल करने वालों को भी सही पोषण संबंधी जानकारी प्रदान करते हैं।