बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…

raipur@khabarwala.news

बीजापुर। बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया-अंडरी के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह दस बजे से मुठभेड़ जारी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग अभियान जारी है। बीजापुर से संयुक्त पुलिस जवानों का दल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर अंडरी के पहाड़ में घुसा था। जहां जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों द्वारा फायरिंग की गई।

कुछ नक्सलियों के मारे जाने के आसार

सुरक्षा बलों के फायरिंग से कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। गंगालूर थाना क्षेत्र का यह इलाका दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला पहाड़ी से लगा हुआ है। यह नक्सलियों का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता रहा है।

कैंप खुलने से सिमटा नक्सलियों का क्षेत्र

पीडिया में कैंप खुलने के बाद से नक्सलियों का यह इलाका भी अब सिमट गया है। पीडिया कैंप के आसपास मिरगान घोटुल, डोडी तुमनार, इडेनार, गमपुर, तामोडी, अंडरी, कुएम जैसे गांव हैं, जो वर्षों से नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह माने जाते रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *