जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण…

raipur@khabarwala.news

  • जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण
  • हितग्राहियों से की चर्चा

बलरामपुर 20 मार्च 2025: जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने जिले के बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पस्ता, पाढ़ी का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं पीएम जनमन योजना के तहत् स्वीकृत आवासों का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की। और निर्माण कार्य में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री उपयोग करते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्य को पूर्ण करने समझाइश दी।

जनपद पंचायत बलरामपुर अंतर्गत कुल 7166 आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके शीघ्र पूर्ण करने के लिए जिला पंचायत सीईओ द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच को आवास हितग्राहियों से समन्वय बना कर आवास को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगातार अपने कार्यक्षेत्र का नियमित निरीक्षण व मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय, संबंधित अधिकारी, तकनीकी सहायक मनरेगा, ग्राम रोजगार सहायक एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

गौरतलब है कि जिले में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवासों का कार्य प्रगति पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *