प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित…

raipur@khabarwala.news

  • विजेता समूह राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व

महासमुंद 20 मार्च 2025: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता 2024-25 न केवल स्वाद और पाक-कला का उत्सव था, बल्कि पोषण और स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने का एक प्रभावी मंच भी साबित हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के पांचों विकासखंडों से दो-दो महिला स्व-सहायता समूहों ने भाग लिया, कुल 10 समूहों ने अपने उत्कृष्ट व्यंजनों के माध्यम से स्वस्थ और संतुलित आहार का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर विनय कुमार लहंगे और जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक ने प्रतिभागियों के व्यंजनों का स्वाद चखकर उनकी सराहना की। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि मध्यान्ह भोजन भी इसी तरह पौष्टिक और स्वच्छता से भरपूर हो, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो और स्कूल छोड़ने की दर में कमी आए।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समूहों को कलेक्टर विनय कुमार लहंगे द्वारा पुरस्कृत किया गया।विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय प्राथमिक शाला कुसगुर को 6000 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई, जिसे जय माँ सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह, कुसगुर ने प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, पासिद रही, जिसे 4000 रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। इस पुरस्कार को कस्तुरबा महिला स्व-सहायता समूह, पासिद ने प्राप्त किया। इसी तरह, तृतीय स्थान पर स्वामी आत्मानंद स्कूल, सांकरा रहा, जिसे 2000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस श्रेणी में गाँ शक्ति महिला स्व-सहायता समूह, सांकरा को सम्मानित किया गया। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड अधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *