स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके एवं इसके स्वास्थ्यगत लाभ के संबंध में दी गई जानकारी…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 19 मार्च 2025।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स शाखा राजनांदगांव द्वारा अच्छे स्वास्थ्य की आदतों को बढ़ावा देना एवं स्वास्थ्य आदतों को विकसित व प्रोत्साहित करना है थीम के के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को हाथ धोने के सही तरीके एवं इसके स्वास्थ्यगत लाभ के संबंध में जानकारी दी गई। स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा थीम के अंतर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के 6 वर्ष से 12 वर्ष के विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं हाथ धोने का सही तरीके बताया गया। जिले के शासकीय प्राथमिक शाला माथलडबरी डोंगरगांव, शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला धौराभाठा डोंगरगढ़, शासकीय प्राथमिक शाला मुरमुन्दा डोंगरगढ़, शासकीय प्राथमिक शाला हरडुवा राजनांादगांव, पीएमश्री सर्वेश्वर दास विद्यालय राजनांदगांव, एमएलबी शाासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव, शासकीय प्राथमिक शाला पदुमतरा राजनांदगांव, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला दीवानझिटिया डोंगरगांव, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला स्टेशन मुढ़ीपार राजनांदगांव, शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव डोंगरगांव, शासकीय प्राथमिक ठाकुर प्यारेलाल सिंह प्राथमिक शाला राजनांदगांव, राईट गुरूकुल स्कूल राजनांदगांव, शासकीय प्राथमिक शाला डोगरगढ़, नेहरू विद्यालय सिंघोला राजनांदगांव, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला उपरवाह राजनांदगांव, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला टेड़ेसरा राजनांदगांव, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सेन्दरी डोंगरगढ़, सेजेस सुकुलदैहान राजनांदगांव के लगभग 2 हजार 28 छात्र छात्राओं को हाथ धोने के सही तरीके एवं इसके स्वास्थ्यगत लाभ के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *