raipur@khabarwala.news
दंतेवाड़ा, 18 मार्च 2025: कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से जारी विज्ञप्ति अनुसार एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री, दंतेवाड़ा के किसानों का एप्प, पोर्टल के माध्यम से पंजीयन सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) सचालकों एवं सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाना है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए लगाए जाने वाले शिविरों के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत अधिकारियों को किसान रजिस्ट्री शिविरों के सफल आयोजन एवं जिले के सभी किसानों का एग्रीस्टैक पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने को कहा गया है।