raipur@khabarwala.news
- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
- पंचायत फंड से भी करा सकेंगे बोरवेल पम्पों की मरम्मत
धमतरी 18 मार्च 2025: समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या वाली जगहों पर विशेष फोकस किया। उन्होंने पहले ही अधिकारियों को ऐसे स्थानों की पहचान कर पेयजल आपूर्ति के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने इसकी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आने वाले दिनों में पानी की आपूर्ति बनाए रखने के लिए अधिकारियों को अभी से काम शुरू कर देने के निर्देश बैठक में दिए। कलेक्टर ने पानी की कमी वाले स्थानों पर जलस्त्रोतों की पहचान कर अभी से ही पानी पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने ऐसे स्थानों पर जरूरत के अनुसार ज्यादा गहराई वाले नलकूप खोदने की सलाह दी। कलेक्टर ने पंचायतों में संचालित पेयजल योजनाओं में लगे बोरवेल पम्पों की मरम्मत आवश्यकतानुसार पंचायत फंड से भी कराने को कहा। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित तीनों अनुभागों को एसडीएम से भी इस बारे में जानकारी ली।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पानी की समस्या वाले जगहों पर पानी की आपूर्ति बनाए रखने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। अभी से ही गर्मी में जलस्तर नीचे जाने वाले नलकूपों की पहचान कर उनमें राईजर पाईप बढ़ाने का काम शुरू किया जा रहा है। खराब हेण्डपम्पों की भी पूरी पहचान कर उन्हें सुधारने का काम शुरू किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में नलकूपों में राईजर पाईप बढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में पाईप उपलब्ध हैं। स्पेयर पार्ट्स भी मौजूद हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि आवश्यकतानुसार ही नए बोरवेल खोदने का काम किया जाएगा, जिसके लिए भी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। अधिकारियों ने बताया कि नगरी क्षेत्र में 13 ग्राम पंचायतों की पहचान पानी की समस्या वाले क्षेत्र के रूप में की गई है। इन पंचायतों में टेंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह कुरूद क्षेत्र में 10 और मगरलोड क्षेत्र में 2 ग्राम पंचायतें में पानी की समस्या की पहचान की गई है, यहां भी लोगों को पर्याप्त पानी उपलबध कराने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। धमतरी क्षेत्र में 11 ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या देखी जा रही है। इसके साथ ही नगरनिगम क्षेत्र में भी गर्मी के दिनों में पानी की कमी से निपटने के लिए जरूरी काम शुरू कर दिए गए हैं।