बस्तर पंडुम 2025 : बेनूर और ओरछा में 18 मार्च को होगा बस्तर पंडुम का आयोजन…

raipur@khabarwala.news

नारायणपुर, 17 मार्च 2025: जनजातीय बाहुल्य बस्तर संभाग की अद्भुत कला और संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने के उद्देश्य से इस वर्ष बस्तर पंडुम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत जनपद, जिला और संभाग स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को प्रोत्साहन राशि और यात्रा व्यय भी प्रदान किया जाएगा।

यह आयोजन 18 मार्च मंगलवार को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान बेनूर और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान ओरछा में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनजातीय कला, लोककला, शिल्प, तीज-त्यौहार, खानपान, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, वेश-भूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत, नाट्य, व्यंजन और पेय पदार्थों के मूल स्वरूप को संरक्षित करना और कला समूहों के सतत विकास को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिनमें जनजातीय नृत्य, जनजातीय गीत, जनजातीय नाट्य, जनजातीय वाद्ययंत्रों का प्रदर्शन, जनजातीय वेशभूषा एवं आभूषण का प्रदर्शन, जनजातीय शिल्प एवं चित्रकला का प्रदर्शन, जनजातीय पेय पदार्थ एवं व्यंजन का प्रदर्शन प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा। विजेताओं को प्रत्येक विधा में 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

 

प्रोत्साहन राशि का वितरण जनपद स्तरीय प्रतियोगिता हेतु ग्राम पंचायतों को 10,000 रुपये, नगर पंचायतों को 25,000 रुपये, नगर पालिक परिषदों को 50,000 रुपये, नगर पालिक निगमों को 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक दल को 5,000 रुपये (यात्रा व्यय सहित), विधा के प्रथम विजेता को 20,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 50,000 रुपये, द्वितीय विजेता को 25,000 रुपये, तृतीय विजेता को 15,000 रुपये एवं सभी प्रतिभागी दलों को 10,000 रुपये (यात्रा व्यय सहित) दिया जाएगा। प्रतियोगिता आयोजन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 10 से 19 मार्च तक, जिला स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 23 मार्च तक, संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 01 से 03 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *