होली के मद्देनजर दुकान में मिठाई की गुणवत्ता जांच करने पहुंचे खाद्य अधिकारी, मिठाई के 50 सैंपल में से दो मिले अमानक… – www.khabarwala.news

होली के मद्देनजर दुकान में मिठाई की गुणवत्ता जांच करने पहुंचे खाद्य अधिकारी, मिठाई के 50 सैंपल में से दो मिले अमानक…

www.khabarwala.news

schedule
2025-03-12 | 07:29h
update
2025-03-12 | 07:29h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
होली के मद्देनजर दुकान में मिठाई की गुणवत्ता जांच करने पहुंचे खाद्य अधिकारी, मिठाई के 50 सैंपल में से दो मिले अमानक…
होली के मद्देनजर दुकान में मिठाई की गुणवत्ता जांच करने पहुंचे खाद्य अधिकारी, मिठाई के 50 सैंपल में से दो मिले अमानक… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

रायपुर। होली में मिलावटी मिठाई के कारोबार में वृद्धि की आशंका को देखते हुए, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिठाई की दुकानों की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को कई दुकानों से नमूने लिए गए। इसके अतिरिक्त संचालित खाद्य प्रयोगशाला में 50 नमूनों की जांच की गई।

Advertisement

इसमें से 48 नमूने मानक और दो नमूने अमानक पाए गए। विवान फूड प्रोफेसर कॉलोनी, अग्रवाल मिठाई वाला दावड़ा कॉलोनी पचपेड़ी नाका, कलकत्ता स्वीट टाटीबंध रायपुर और न्यू दिल्ली स्वीट्स रायपुर से नमूने लिए गए। गुलाब जामुन (खुला), कुंदा लूस, चमचम लूस और गुजिया के चार-चार विधिक नमूने लिए गए।

जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी साधना चंद्राकर, रोशनी राजपूत, बृजेंद्र भारती और सिद्धार्थ पांडे शामिल रहे। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी जांच जारी रहेगी।

होली के दो दिन पहले शुरू हुई जांच

बता दें कि राजधानी में तकरीबन एक हजार मिठाई दुकानें हैं। इनमें होली के त्योहार में खपाने के लिए मिठाइयां बनकर तैयार हैं। एक दिन में चार मिठाई दुकानों की जांच हुई है। ऐसे में होली के बाद भी एक चौथाई दुकानों की जांच नहीं हो पाएगी।

पनीर की भी की गई जांच

बंद बता दें कि दीवाली और उसके बाद विभाग ने कई क्विंटल मिलावटी पनीर जब्त किया था। कार्रवाई में विवाद होने के बाद से पनीर की जांच बंद हो गई है। जबकि पहले बंद की गई फैक्ट्री के फिर से शुरू होने की खबर है। ट्रेनों और बसों के रास्ते से दूसरे राज्यों से पनीर और खोवा की खेप आ रही है।

सड़कों पर मुरूम बिछाने में जुटा निगम

होलिका दहन 13 मार्च को है और 14 मार्च को होली खेली जाएगी। नगर निगम अमला होलिका दहन स्थलों पर मुरुम बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, आयुक्त विश्वदीप ने अधिकारियों से कहा कि होलिका स्थलों पर पेयजल की आपूर्ति और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने सभी 10 जोन कमिश्नरों से कहा कि शहर में प्रस्तावित होलिका दहन स्थल पर मुरुम पहले से ही बिछा दिया जाए। इससे सड़कों को खराब होने से बचाया जा सकेगा। साथ ही गली-मोहल्लों और चौक-चौराहों की होलिका समितियों को भी कहा जाए कि मुरुम के ऊपर ही होलिका जलाई जाए।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.03.2025 - 22:42:05
Privacy-Data & cookie usage: