raipur@khabarwala.news
भारत के मौसम विभाग ने 11 मार्च को सबसे बड़ा अलर्ट जारी किया है. भयंकर हीटवेव के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी है.
भारत के मौसम विभाग ने 11 मार्च के लिए सबसे बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. सौराष्ट्र और कच्छ में आईएमडी (IMD Alert) की ओर से हीटवेव (Heatwave Alert) का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में भी हीटवेव की चेतावनी है.
भारत के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिजली गरजने के साथ बारिश (Heavy Rain Alert) की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर- पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की तेजी आ सकती है और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.