raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मौसम का मूड बदल गया है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक हुई है. इसका असर 14 मार्च तक नजर आ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना बन रही है.
Rain Alert: देश के कई हिस्सों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक हुई है. इसके कारण कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इसका असर 14 मार्च तक दिख सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से पहाड़ों समेत मैदानी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक मुताबिक जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत कई और राज्यों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में भी आने वाले एक दिनों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत कई और राज्यों में होली के दौरान बादल छाए रह सकते हैं. कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
नये पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत के कुछ इलाकों में दिख सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो तीन दिनों तक दिल्ली में गर्मी बना रह सकती है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री के ऊपर ही रहने का अनुमान है. हालांकि 11 और 12 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 14 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. 15 मार्च से एक बार फिर गर्मी बढ़ सकती है.
राजस्थान में होली पर बादल छाए रहने का अनुमान
राजस्थान में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में होली के आसपास बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में 13 से 15 मार्च तक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक रूप से बादल छाए रहने और उत्तर-पश्चिम व उत्तरी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सती है. मौसम केंद्र के अनुसार 14 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
कैसा है देश में मौसमी सिस्टम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी ईरान और आसपास के इलाकों में 3.1 से 9.6 किमी की ऊंचाई के बीच चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. यह पूर्वी दिशा में आगे बढ़ेगा और 10 से 12 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. वहीं, चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर बना हुआ है. मौसमी तंत्र के कारण देश के कुछ हिस्सों में आने वाले तीन चार दिनों में बारिश हो सकती है.
मौसम संबंधित खास पॉइंट
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 9 से 14 मार्च बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है.
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 10 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
अगले 24 घंटें में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. उत्तर पंजाब, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ हो सकती है. तमिलनाडु में 11 और 12 मार्च को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है, कुछ जगहों पर भारी बारिश के भी आसार हैं. केरल और लक्षद्वीप में 11 और 12 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.